UP News : प्रदेश की SIR सूची में आया बड़ा बदलाव, ड्राफ्ट लिस्ट से बाहर हुए 2.89 करोड़ वोटर्स
उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता सूची के ड्राफ्ट जारी होने के बाद बड़ा बदलाव सामने आया है। राज्यभर में करीब 2.89 करोड़ वोटरों के नाम सूची से बाहर हो गए हैं।
उत्तर प्रदेश में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के तहत मतदाता सूची के ड्राफ्ट जारी होने के बाद बड़ा बदलाव सामने आया है। राज्यभर में करीब 2.89 करोड़ वोटरों के नाम सूची से बाहर हो गए हैं। इनमें सबसे अधिक असर राजधानी लखनऊ में देखने को मिला है, जहां लगभग 12 लाख मतदाताओं के नाम कम हुए हैं।
शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा गिरावट
लखनऊ में SIR प्रक्रिया के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों की तुलना में शहरी इलाकों में अधिक मतदाता सूची से बाहर हुए हैं। शहरी विधानसभा क्षेत्रों में 30 से 40 प्रतिशत तक मतदाताओं की संख्या घट गई है। सबसे ज्यादा नाम लखनऊ नॉर्थ विधानसभा क्षेत्र से हटे हैं, जहां करीब 1.91 लाख मतदाता ड्राफ्ट सूची से बाहर हो गए।
6 फरवरी तक दर्ज कर सकते हैं शिकायत
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया है कि जिन मतदाताओं के नाम SIR प्रक्रिया में हट गए हैं, वे 6 फरवरी तक बदलाव करा सकते हैं। इसके लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है।
नए वोटरों के नाम जोड़ने की प्रक्रिया तेज
ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद लखनऊ में नए मतदाताओं के पंजीकरण में तेजी आई है। अब तक करीब 1.20 लाख लोगों ने फॉर्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। सबसे ज्यादा आवेदन लखनऊ पश्चिम से करीब 35 हजार आए हैं, इसके बाद लखनऊ नॉर्थ 21 हजार, सरोजिनी नगर 14 हजार और लखनऊ पूर्व 11 हजार शामिल हैं।
राजनीतिक दल भी हुए सक्रिय
SIR प्रक्रिया को लेकर पहले विपक्षी दलों ने सवाल उठाए थे, लेकिन शहरी इलाकों में बड़ी संख्या में नाम कटने के बाद BJP भी सक्रिय हो गई है। पार्टी ने अपने संगठन और पदाधिकारियों को हटे हुए मतदाताओं के नाम फिर से शामिल कराने के निर्देश दिए हैं।
What's Your Reaction?