UP News : CM योगी ने CDS जनरल बिपिन रावत की स्मृति में ऑडिटोरियम का किया लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बने भव्य ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अपने तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ CDS जनरल बिपिन रावत की स्मृति में बने भव्य ऑडिटोरियम का लोकार्पण और उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। यह कार्यक्रम गोरखपुर के फर्टिलाइजर स्थित सैनिक स्कूल परिसर में आयोजित किया गया।
जनरल रावत की चौथी पुण्यतिथि पर हुआ आयोजन
यह कार्यक्रम जीबीआर मेमोरियल फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके साहस, समर्पण और नेतृत्व को याद किया। उन्होंने सैनिक स्कूल में आयोजित जनरल बिपिन रावत के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
1000 से अधिक क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम
सैनिक स्कूल परिसर में बना यह अत्याधुनिक ऑडिटोरियम राज्य सरकार के सैनिक स्कूल प्रोजेक्ट का हिस्सा है। 1000 से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता वाले इस ऑडिटोरियम में आधुनिक साउंड और विजुअल सुविधाएं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह स्थल आने वाली पीढ़ियों को जनरल रावत के देशप्रेम और कर्तव्यनिष्ठा से प्रेरित करेगा।
कार्यक्रम में सेना के शीर्ष अधिकारी और परिवार मौजूद
मुख्यमंत्री योगी के साथ कार्यक्रम में असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लाखेड़ा, पूर्व एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया, फाउंडेशन के सचिव मंजीत नेगी और जनरल रावत की पुत्रियां कृतिका और तारिणी रावत भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?