UP बोर्ड की बोर्ड परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों की उतारी आरती

राजधानी के बाल निकुंज इंटर कॉलेज में परीक्षा देने से पहले परीक्षार्थियों की आरती उतारी गई और उन पर पुष्प वर्षा की गई। UP बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।

Feb 24, 2025 - 10:15
Feb 24, 2025 - 11:08
 18
UP बोर्ड की बोर्ड परीक्षा शुरू, परीक्षार्थियों की उतारी आरती
Advertisement
Advertisement

UP बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से शुरू हो गई हैं। प्रदेश भर में 8,140 केंद्रों पर 54 लाख 37 हजार 233 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं। CM योगी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को बधाई दी है।

राजधानी के बाल निकुंज इंटर कॉलेज में परीक्षा देने से पहले परीक्षार्थियों की आरती उतारी गई और उन पर पुष्प वर्षा की गई। UP बोर्ड परीक्षा में हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस बार प्रदेश में 8,140 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 576 राजकीय, 3446 अशासकीय सहायता प्राप्त, 4118 स्ववित्तपोषित हैं।

17 जिलों के संवेदनशील केंद्रों पर विशेष निगरानी की जा रही है। परीक्षा के मद्देनजर STF, LIU जैसी एजेंसियां ​​सक्रिय हैं। STF और LIU की तैनाती परीक्षा अवधि तक रहेगी। प्रयागराज में 24 फरवरी को प्रस्तावित यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई है। अब यह 9 मार्च को आयोजित किया जाएगा।

माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी के महाशिवरात्रि स्नान के कारण श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ एवं यातायात प्रबंधन की दृष्टि से 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं को स्थगित किया गया है, 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाएं 9 मार्च रविवार को पुनः आयोजित की जाएंगी, यह संशोधन केवल प्रयागराज जनपद के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जनपदों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow