BSF और CIA टीम की संयुक्त कार्रवाई में बॉर्डर इलाकों से दो नशा तस्कर गिरफ्तार
वहीं, दो अन्य अभियानों में सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के धनोई कलां और फिरोजपुर के कालू वाला से दो ड्रोन भी जब्त किए।
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक बार फिर पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। BSF और CIA अमृतसर की संयुक्त कार्रवाई में अमृतसर के अटारी-दांडे रोड के पास दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार आरोपियों के पास से टीम ने 5 पिस्तौल, एक बाइक और एक मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
वहीं, दो अन्य अभियानों में सीमा सुरक्षा बल ने अमृतसर के धनोई कलां और फिरोजपुर के कालू वाला से दो ड्रोन भी जब्त किए। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बिना स्लाइड की पिस्तौल, 2 मैगजीन, 3 कारतूस और 586 ग्राम हेरोइन बरामद भी हुई है। BSF ने इसे अपनी सतर्क निगरानी और तेज खुफिया कार्रवाई का नतीजा बताया है।
What's Your Reaction?