Trump Tariff : अमेरिका ने दवाईयों पर लगाया 100% टैरिफ, 30% दवाएं एक्सपोर्ट करता है भारत
यह टैरिफ मुख्य रूप से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर लागू होगा, इस टैरिफ के कारण भारत के फार्मा निर्यात पर अधिक असर पड़ने की आशंका है।
अमेरिका ने 1 अक्टूबर 2025 से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाइयों (फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट्स) पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह टैरिफ उन कंपनियों पर लागू होगा जो अमेरिका में फार्मास्यूटिकल निर्माण संयंत्र नहीं बना रही हैं या निर्माण शुरू नहीं किया है। जो कंपनियां अमेरिका में दवा उत्पादन संयंत्र बन रही हैं, उन पर यह टैरिफ नहीं लगेगा।
भारत जेनेरिक दवाइयां अमेरिका को एक्सपोर्ट करने वाला सबसे बड़ा देश है। 2024 में भारत ने अमेरिका को लगभग 8.73 अरब डॉलर की दवाइयां भेजीं थी, जो भारत के कुल दवा एक्सपोर्ट का करीब 31% था।
भारतीय कंपनियां जैसे डॉ रेड्डीज, सन फार्मा, ल्युपिन और औरोबिंदो अमेरिका के जनरिक दवा बाजार पर काफी निर्भर हैं। हालांकि यह टैरिफ मुख्य रूप से ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाओं पर लागू होगा, परंतु इस टैरिफ के कारण भारत के फार्मा निर्यात पर असर पड़ने की आशंका है।
What's Your Reaction?