ट्रेन से गिरे तीन यात्री, 2 की मौके पर मौत, छठ पूजा पर मुंबई से जा रहे थे बिहार
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें
मुंबई से बिहार जा रही कर्मभूमि एक्सप्रेस ट्रेन से तीन यात्री ट्रेन से गिर गए जिस कारण दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरा गंभीर घायल है जिसे इलाज के लिए जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, यह हादसा नाशिक रोड रेलवे स्टेशन के पास हुआ। यह सभी छठ पूजा के लिए मुंबई से बिहार के रक्सौल जा रहे थे।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बताया कि भारी भीड़ होने के कारण या धक्का लगने की वजह से ये यात्री संतुलन खोकर ट्रेन से नीचे गिर गए। यह घटना रात करीब 8:45 बजे हुई। मृतकों और घायल की पहचान अभी नहीं हुई है और मामले की जांच जारी है।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने का प्रयास न करें, खासकर त्योहार के समय सुरक्षा का ध्यान रखें।
What's Your Reaction?