हर वर्ग के कल्याण पर आधारित होगा इस बार का बजट: नायब सिंह सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा की हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर इस बार का बजट बनाया जाएगा। इसी उद्देश्य को लेकर हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा की हर वर्ग के हितों को ध्यान में रखकर इस बार का बजट बनाया जाएगा। इसी उद्देश्य को लेकर हर वर्ग से सुझाव लिए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के एग्री-टूरिज्म सेंटर (कृषि पर्यटन केंद्र) के पार्ट-टू के उदघाटन करने उपरांत समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने दीन दयाल शोध संस्थान द्वारा तैयार पोषण उत्सव नामक कॉफी-टेबल बुक का भी विमोचन किया । इस अवसर पर हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा व लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा भी उपस्थित थे।