इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी का हुआ निधन, CM ने जताया शोक

लोकसभा सदस्य कीर्ति आजाद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मेरी पत्नी, पूनम चल बसीं। उन्होंने अपराह्न 12 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली। शुभकामनाओं के लिये आप सभी का शुक्रिया।

Sep 2, 2024 - 16:56
 756
इस भारतीय क्रिकेटर की पत्नी का हुआ निधन, CM ने जताया शोक

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद का सोमवार को निधन हो गया।

लोकसभा सदस्य कीर्ति आजाद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ मेरी पत्नी, पूनम चल बसीं। उन्होंने अपराह्न 12 बजकर 40 मिनट पर अंतिम सांस ली। शुभकामनाओं के लिये आप सभी का शुक्रिया।’’

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूनम आजाद के निधन पर शोक प्रकट किया है।

ममता बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि हमारे सांसद और वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम झा आजाद दुनिया से चल बसीं। मैं पूनम को लंबे समय से जानती थी।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ मुझे यह भी मालूम था कि वह पिछले कुछ वर्षों से गंभीर रूप से बीमार थीं। कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की और वे जीवन की उनकी आखिरी लड़ाई में हमेशा उनके साथ रहे। कीर्ति और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।’’

आजाद के पोस्ट पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘‘ आपके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और ईश्वर आपको आपकी पत्नी के गुजर जाने के दुख को सहने का धैर्य एवं शक्ति प्रदान करे।’’

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow