महाकुंभ में आने वाले इन लोगों को नहीं लेना होगा रेल टिकट! भारतीय रेलवे कर रही बड़ी प्लानिंग
केंद्र सरकार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो सरकार जनरल कोच के टिकट खरीदने की अनिवार्यता को खत्म करने पर विचार कर रही है।
प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को ऐतिहासिक बनाने के लिए प्रदेश की योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। CM योगी खुद महाकुंभ की तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं। वहीं, केंद्र सरकार महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बड़ा फैसला लेने की तैयारी में है। सूत्रों की मानें तो सरकार जनरल कोच के टिकट खरीदने की अनिवार्यता को खत्म करने पर विचार कर रही है।
प्रयागराज महाकुंभ में इस बार देशभर से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में रेलवे की ओर से खास तैयारियां की जा रही हैं। रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए नए विकल्पों पर विचार कर रहा है। माना जा रहा है कि इतनी बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए रेलवे जनरल श्रेणी के यात्रियों के लिए टिकट खरीदने की अनिवार्यता को खत्म कर सकता है। जिसके बाद उन्हें जनरल कोच के टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके लिए अहम बातों पर मंथन किया जा रहा है।
यात्रियों को लेकर रेलवे ने लिया फैसला
प्रयागराज में महाकुंभ मेला 45 दिनों तक चलेगा, जिसके मद्देनजर रेलवे तीन हजार अतिरिक्त ट्रेनें चलाएगा जो 13 हजार से ज्यादा फेरे लगाएंगी। रेलवे का अनुमान है कि कुंभ के दौरान रोजाना पांच लाख से ज्यादा यात्रियों के जनरल कोच में सफर करने की उम्मीद है। ऐसे में एक दिन में इतने यात्रियों को टिकट मुहैया कराना आसान नहीं होगा। इसके लिए रेलवे को ज्यादा संसाधनों की जरूरत होगी। रेलवे का मानना है कि इतने यात्रियों के लिए ज्यादा टिकट काउंटर बनाने होंगे और इसका इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाना होगा जो मुश्किल काम हो सकता है। रेलवे ने टिकट स्कैनर से टिकट लेने का ट्रायल भी किया, लेकिन ज्यादा संख्या होने पर नेटवर्क जाम की समस्या हो सकती है। इतना ही नहीं भीड़ के चलते टिकट काउंटर पर लंबी कतार जैसी समस्याएं भी हो सकती हैं, जिससे दुर्घटना भी हो सकती है।
ऐसे में रेलवे महाकुंभ से लौटने वाले यात्रियों के लिए जनरल कोच में बिना टिकट यात्रा की सुविधा देने पर विचार कर रहा है। जानकारी के मुताबिक यह सुविधा उन श्रद्धालुओं को मिलेगी जो महाकुंभ में शामिल होकर लौट रहे हैं और जनरल कोच में सफर करेंगे। अन्य श्रेणियों में यात्रा करने के लिए टिकट खरीदना ज़रूरी होगा। साथ ही, ऐसा नहीं है कि यात्री कुंभ से कोई भी दूरी तय कर सकते हैं। इसके तहत श्रद्धालु प्रयागराज से सिर्फ़ 200-250 किलोमीटर की यात्रा कर सकते हैं। आगे जाने के लिए उन्हें टिकट खरीदना होगा। ऐसे यात्री ट्रेन में टीटीई से टिकट खरीद सकते हैं।
What's Your Reaction?