Online Payment में आज से आ सकती है परेशानी, जानें क्यों

जानकारी के मुताबिक, फर्जी कॉल और मैसेज रोकने के लिए TRAI की ओर से 1 अक्टूबर से नया नियम लागू किया जाएगा, जिससे यूजर्स को किसी भी ऐसे टेलीमार्केटर और संस्थान से मैसेज या कॉल नहीं आएंगे, जो व्हाइटलिस्टेड नहीं हैं।

Oct 1, 2024 - 11:16
 209
Online Payment में आज से आ सकती है परेशानी, जानें क्यों
Advertisement
Advertisement

आज से कई मोबाइल यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, 1 अक्टूबर 2024 से टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) एक नया नियम लागू करने जा रहा है, जिसमें OTP लिंक, URL, APK लिंक वाले मैसेज ब्लॉक कर दिए जाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, फर्जी कॉल और मैसेज रोकने के लिए TRAI की ओर से 1 अक्टूबर से नया नियम लागू किया जाएगा, जिससे यूजर्स को किसी भी ऐसे टेलीमार्केटर और संस्थान से मैसेज या कॉल नहीं आएंगे, जो व्हाइटलिस्टेड नहीं हैं। इसे देखते हुए उन बैंकों या पेमेंट प्लेटफॉर्म के यूजर्स को OTP वाले मैसेज नहीं मिलेंगे, जिन्होंने खुद को व्हाइटलिस्टेड नहीं किया है। ऐसे में आप बिना OTP के ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाएंगे।

आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में फर्जी कॉल और मैसेज के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी सामने आई है। इसी को ध्यान में रखते हुए TRAI की ओर से नियम में बदलाव किया गया है, क्योंकि हैकर्स यूजर्स को SMS के जरिए फर्जी लिंक, APK फाइल के लिंक आदि भेज रहे थे। इस पर क्लिक करते ही डिवाइस हैक हो जाती है और इसी वजह से ट्राई द्वारा उपर्युक्त निर्णय लिया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow