सीनियर सैकेण्डरी की इन 2 विषयों की परीक्षा की तारीख में हुआ बदलाव, जानिए New Date
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि 31 अक्तूबर को दीवाली अवकाश घोषित किए जाने के मद्देनजर शिक्षा
हरियाणा सरकार द्वारा 31 अक्तूबर को दीवाली अवकाश घोषित किए जाने के मद्देनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जा रही सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) अक्तूबर-2024 की पूरक परीक्षा की तिथि को संशोधित किया गया है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि 31 अक्तूबर को दीवाली अवकाश घोषित किए जाने के मद्देनजर शिक्षा बोर्ड द्वारा 31 अक्तूबर, 2024 को आयोजित की जाने वाली सीनियर सेकेंडरी की संस्कृत, उर्दू एवं जीव विज्ञान विषय की परीक्षा अब 11 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में परीक्षा तिथि के संबंध में सार्वजनिक सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी (शैक्षणिक/मुक्त विद्यालय) विद्यालय/निजी परीक्षार्थी परीक्षा की संशोधित तिथि के संबंध में सार्वजनिक सूचना डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।
What's Your Reaction?