‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान दुनिया ने देखी भारत की सैन्य ताकत- PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने ISS में पहली बार तिरंगा फहराने पर एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला को बधाई भी दी।

संसद का मानसून सत्र आज से शुरु हो चुका है, सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर कर जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेनाओं द्वारा किया गया 'ऑपरेशन सिंदूर' कामयाब रहा।
उन्होंने आगे कहा कि हमने 22 मिनट में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को जमींदोज किया, दुनिया ने भारत का सैन्य सामर्थ्य देखा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में भारत की सेना ने जो लक्ष्य निर्धारित किया था, वह 100% हासिल भी किया।
उन्होंने आगे कहा कि हमने सिद्ध करके दिखा दिया, इसमें मेड इन इंडिया सैन्य शक्ति का नया स्वरूप दिखा है। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने ISS में पहली बार तिरंगा फहराने पर एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला को बधाई भी दी।
What's Your Reaction?






