नेपाल में अंतरिम सरकार को लेकर खींचतान जारी, PM की रेस में सुशीला कार्की का नाम सबसे आगे
अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर सुशीला कार्की के नाम पर सहमती बनी, सूत्रों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा, तो आज शपथग्रहण हो सकता है, बैठक में संसद विघटन पर भी सहमति बनाई गई।
राजनीतिक अस्थिरता का सामना कर रहे नेपाल में अंतरिम सरकार के लिए रास्ता साफ हो गया है, अंतरिम सरकार के गठन और प्रधानमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए देर रात बैठक हुई, बैठक में नेपाल आर्मी चीफ जनरल अशोक राज सिग्देल पूर्व चीफ जस्टिस और संभावित प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को भी बुलाया गया था।
राष्ट्रपति ने अंतरिम सरकार गठन के लिए कानूनी परामर्श भी किया, संविधान विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ भी परामर्श किया गया, बैठक में अंतरिम सरकार के प्रमुख के तौर पर सुशीला कार्की के नाम पर सहमती बनी, सूत्रों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा, तो आज शपथग्रहण हो सकता है, बैठक में संसद विघटन पर भी सहमति बनाई गई।
जिसके बाद नेपाल में अगले 6 महीने में आम चुनाव कराना होगा, 72 साल की सुशीला कार्की सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रही हैं और Gen-Z युवाओं के प्रतिनिधि चाहते हैं कि उन्हें ही फिलहाल के लिए अंतरिम सरकार की ज़िम्मेदारी सौंपी जाए और अगले 6 महीने के अंदर नेपाल में संसदीय चुनाव कराए जाएं।
What's Your Reaction?