आज से शुरू होगा Budget सत्र का दूसरा चरण, वक्फ बिल को पारित कर सकती है सरकार
संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज से शुरू होरहा है. यह बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक संसद में पेश करेगी.

संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज से शुरू हो रहा है. यह बजट सत्र 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान केंद्र सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयक संसद में पेश करेगी. बजट सत्र के दूसरे चरण में, सरकार का मुख्य उद्देश्य वित्त विधेयक 2025 को पारित कराना है.
इसके अलावा सरकार कुल 3 दर्जन विधेयकों को पारित कराना चाहती है. इनमें से 26 विधेयक राज्यसभा में और 9 विधेयक लोकसभा में लंबित हैं. सरकार के एजेंडा में कई और महत्वपूर्ण बिल है. जिसे वो संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से में ही पास करवाना चाहेगी. वहीं विपक्ष टैरिफ हटाने को लेकर बढ़े दबाव को मुद्दा बनाने की तैयारी में जुटा है.
What's Your Reaction?






