चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन हादसे के लोको पायलट ने किया बड़ा खुलासा, अब होगी इस बात की जांच
जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि हादसे में ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और अब तक चार लोगों की मौत की खबर है। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
यूपी के गोंडा जिले में चंडीगढ़ से डिब्रूगढ़ जा रही ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए। इस हादसे में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। ट्रेन के लोको पायलट ने दावा किया है कि उसने हादसे से पहले धमाके की आवाज सुनी थी। इसके बाद अब रेलवे ने साजिश के एंगल से जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक दावा करने वाले लोको पायलट का नाम त्रिभुवन है।
जिलाधिकारी डॉ. नेहा शर्मा ने बताया कि हादसे में ट्रेन के 8 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं और अब तक चार लोगों की मौत की खबर है। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और सभी मृतकों और घायलों को बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
हेल्पलाइन नंबर जारी
राज्य राहत आयुक्त जी.एस. नवीन कुमार ने बताया कि हादसे में 20 अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि राहत एवं बचाव कार्य जारी है और करीब 40 सदस्यीय मेडिकल टीम और 15 एंबुलेंस मौके पर मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में हेल्पलाइन नंबर 8957400965 (लखनऊ), 8957409292 (गोंडा) और 05512209169 (गोरखपुर) जारी किए गए हैं।
मुआवजे की घोषणा
रेल मंत्रालय ने भी मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की घोषणा की है। रेल मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। सीआरएस जांच के अलावा उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश- योगी
दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाने और उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।
What's Your Reaction?