अवैध निर्माण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, पद्मश्री ओलंपियन मो. शाहिद के घर पर चला बुलडोजर
5 बुलडोज़रों की मदद से 12 मकान और दुकानों को तोड़ा गया।
वाराणसी में सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया, इस दौरान पद्मश्री और हॉकी ओलंपियन मोहम्मद शाहिद के घर के एक हिस्से को भी बुलडोज़र से ढहा दिया गया, कुल 5 बुलडोज़रों की मदद से 12 मकान और दुकानों को तोड़ा गया।
करीब दो घंटे तक चली इस कार्रवाई में 200 पुलिसकर्मी और दंगा नियंत्रण वाहन मौके पर मौजूद रहे, अभियान की शुरुआत दायम खान मस्जिद के पास से हुई, जहां बड़ी संख्या में लोग जुट गए बता दें कि, सिंधोरा से गोलघर कचहरी तक फोर लेन सड़क परियोजना के लिए यह अतिक्रमण हटाया जा रहा है।
इससे पहले भी दो महीने में 30 से 40 निर्माण ध्वस्त किए जा चुके हैं, प्रशासन का कहना है कि विकास कार्यों में बाधा बनने वाले अवैध निर्माणों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
What's Your Reaction?