आज से शुरु होगी ‘लाडली योजना’, 40 हजार लाभार्थियों को भुगतान करेगी दिल्ली सरकार
लाडली योजना का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
राजधानी दिल्ली की बेटियों के लिए आज का दिन बेहद खास है, दिल्ली सरकार लाडली योजना के तहत करीब 40 हजार लाभार्थियों को भुगतान करेगी। ये राशि सेवा पखवाड़ा के दौरान तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वितरित की जाएगी।
दरअसल, बीते कुछ महीनों से कई लाभार्थी परिवार भुगतान का इंतजार कर रहे थे, जिसके बाद सरकार ने इस देरी को दूर करने के लिए सभी जिलों में एक विशेष जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान पाया गया कि कई बालिकाओं की आवेदन प्रक्रिया अधूरी थी, कुछ ने स्कूल बदल लिया था या पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी, लेकिन अब तमाम लंबित मामलों का निपटारा कर लिया गया है और भुगतान की पूरी तैयारी कर ली गई है।
कार्यक्रम में सरकारी अधिकारी, लाभार्थी छात्राएं और उनके अभिभावक भी मौजूद रहेंगे। लाडली योजना का उद्देश्य बालिकाओं की शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है।
What's Your Reaction?