दिल्ली ब्लास्ट को लेकर PM आवास पर हुई CCS की बैठक, अमित शाह ने पेश की शुरूआती जांच की रिपोर्ट
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद सुरक्षा मामलों की समिति यानि CCS की बैठक बुलाई गई है, दिल्ली में आज प्रधानमंत्री आवास पर होने वाली CCS बैठक की अध्यक्षता खुद प्रधानमंत्री मोदी ने की, जिसमें दिल्ली विस्फोट की जांच की स्थिति पर भी चर्चा की गई तथा आगे की रणनीति पर निर्णय लिया गया।
बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहे, बैठक में अमित शाह ने कार धमाके से जुड़ी अब तक की जांच रिपोर्ट पेश की, बता दें कि शाह ने मंगलवार को सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों के हाईलेवल बैठक की थी जिसमें अधिकारियों ने बताया कि अगर यह हमला आतंकी घटना साबित होता है।
इसे भारत की नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति के तहत देखा जाएगा, जिसमें कहा गया है कि भारत की जमीन पर किसी भी आतंकी हमले को ‘युद्ध की कार्रवाई’ माना जाएगा।
What's Your Reaction?