फिरोजपुर में किया गया 216 असहाय बेटियों का महा कन्यादान, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने दिया आशीर्वाद
इस मौके पर उन्होंने पगड़ी बांधकर सिख गुरुओं की महान शहादतों को याद करते हुए कहा कि सिखों के गुरुओं ने हिंदुओं की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया।
फिरोजपुर के गुरुहरसहाय में आज मानवता और सेवा की अनोखी मिसाल देखने को मिली, जहां पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आवला परिवार ने बाढ़ प्रभावित और जरूरतमंद परिवारों की 216 बेटियों का सामूहिक विवाह कर उनका महा कन्यादान किया, इस विराट आयोजन में हजारों लोग शामिल हुए।
इस महा कन्यादान में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए पहुंचे।
पगड़ी में नजर आए धीरेंद्र शास्त्री
इस मौके पर उन्होंने पगड़ी बांधकर सिख गुरुओं की महान शहादतों को याद करते हुए कहा कि सिखों के गुरुओं ने हिंदुओं की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया। उन्होंने इस बलिदान को कर्जा बताते हुए कहा कि इस कर्जे को उतारने के लिए उनको कितनी बार भी पंजाब आना पड़े वह जरूर आएंगे, उन्होंने आगे कहा की पंजाब गुरुओं की धरती पर आकर उनको गुरुओं का आशीर्वाद मिला है।
वहीं इस महा कन्यादान में लोगों के स्वागत के लिए तरह-तरह के पकवान भी पकाए गए साथ ही नव विवाहित जोड़ों को आवला परिवार की ओर से जरूरी घर का सामान भी भेंट किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आवाल ने कहा कि बाढ़ के समय बाढ़ प्रभावित और जरूरत मंद लोगों से हमारे परिवार द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ वादा किया गया था कि उनकी बेटियों की शादी उनका परिवार करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि जब वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे थे तब कई बेटियों के मां-बाप द्वारा उनकी शादी के लिए जो समान जोड़ा गया था वह बाढ़ में बह गया था जिसके बाद उनके आंसू देखकर मैंने यह प्रण किया था कि इन बेटियों की शादी मैं और मेरा परिवार जरूर करेंगे और आज परमात्मा के आशीर्वाद से यह सौभाग्य बना है जिसके चलते पहले महा विष्णु यज्ञ किया गया जो कई दिनों तक यहां चला रहा और आज इन बेटियों की शादी करके हमारे पूरे परिवार को बहुत सुख और खुशी मिली है।
पूर्व विधायक रमिंदर सिंह आवाल ने कहा कि हम आगे चलकर भी जिन परिवारों को हमारी जरूरत होगी हम उनके साथ एक परिवार की तरह हमेशा खड़े रहेंगे क्योंकि हम आज जो कुछ भी हैं वह इन लोगों के प्यार के कारण ही है।
What's Your Reaction?