कपड़ा कारोबारी हत्याकांड : व्यापारी के परिवार से मिले कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा
बता दें कि पंजाब के अबोहर में सोमवार को फैशन डिजाइनर और बड़े कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कपड़ा व्यापारी के परिजनों से मुलाकात की है, इस दौरान पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ भी मौजूद रहे। हत्या पर अमन अरोड़ा ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि बाहरी राज्यों की जेलों में बैठे गैंगस्टर इस प्रकार की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि जो कोई भी इस घटना के पीछे है, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उसे मिसाल कायम करने वाली सजा दिलवाई जाएगी।
बता दें कि पंजाब के अबोहर में सोमवार को फैशन डिजाइनर और बड़े कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। उनके शोरूम के बाहर गाड़ी से उतरते ही बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी और बदमाश एक बाइक छीनकर मौके से फरार हो गए।
What's Your Reaction?






