श्री दरबार साहिब को बम से उड़ाने की धमकी के बाद तैनात की गई टास्क फोर्स- SGPC
हरजिंदर सिंह धामी ने भरोसा दिया कि खतरे की कोई वजह नहीं है, श्री दरबार साहिब में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

श्री दरबार साहिब परिसर में लगातार धमकी भरे ई-मेल मिलने की खबरों के बीच SGPC अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि बीते 24 घंटों में यह तीसरी धमकी है, 14 जुलाई को ईमेल से पहली धमकी मिली थी और अब तक 5 धमकी भरे मेल भेजे जा चुके हैं।
उन्होंने बताया कि श्री दरबार साहिब में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, टास्क फोर्स सुरक्षा में तैनात है, उन्होंने संगत को भरोसा दिया कि खतरे की कोई वजह नहीं है। संगत आराम से दर्शन कर सकता है।
What's Your Reaction?






