T20 WC 2026 : भारतीय टीम का एलान, ईशान-रिंकू की वापसी, गिल को नहीं मिली जगह
गौरतलब हो कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने 29 जून 2024 को बारबडोस में खेले गए T20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था।
अगले साल (2026) होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्यालय में चयन समिति की बैठक में सचिव देवजीत सैकिया ने चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर और कप्तान सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में इस चयनित टीम की घोषणा की। बता दें कि जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी यही चयनित टीम खेलेगी।
15 सदस्यीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है तो वहीं अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है, बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन और ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया साथ ही चयनकर्ताओं ने रिंकू सिंह पर एकबार फिर भरोसा जताया है, तो वहीं शुभमन गिल को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने टीम की घोषणा के बाद कहा कि 'गिल इस समय रन नहीं बना पा रहे हैं, वह पिछले वर्ल्ड कप में भी नहीं खेले थे। हम जानते हैं कि वह कितने अच्छे खिलाड़ी हैं, शायद अभी थोड़े रन कम बना रहे हैं, उन्हें पिछले वर्ल्ड कप में भी मौका नहीं मिला था, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण था।'
बता दें कि भारतीय टीम अपने इस वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 7 फरवरी से USA के खिलाफ करेगी जो कि मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम का मुकाबला 12 फरवरी को नामीबिया से दिल्ली, 15 फरवरी को पाकिस्तान से कोलंबो और 18 फरवरी को नीदरलैंड से अहमदाबाद में होगा।
गत चैंपियन भारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहेगी, गौरतलब हो कि कप्तान रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ने 29 जून 2024 को बारबडोस में खेले गए T20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह खिताब अपने नाम किया था।
15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है : -
सूर्यकुमार यादव - कप्तान, अक्षर पटेल - उपकप्तान,
अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह,
संजू सैमसन, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या,
शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह,
कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह
What's Your Reaction?