JPC के अध्यक्ष पीपी चौधरी का बयान, बोले- राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में है 'एक राष्ट्र एक चुनाव'
जेपीसी की अगली बैठक 2 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।

दिल्ली में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर बनी संयुक्त संसदीय समिति की बैठक हुई। जिसमें अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी, दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल, जेपीसी सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई लोग शामिल हुए।
इस दौरान जेपीसी अध्यक्ष पीपी चौधरी ने बताया कि बैठक में दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डीएन पटेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी और सभी सदस्यों ने उनसे बातचीत की, वहीं दूसरे सत्र में भारत के अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमन ने सभी सदस्यों के साथ बातचीत की।
उन्होंने कहा कि बैठक में हमें बहुत अच्छी जानकारी और इनपुट मिले। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव राष्ट्र के सर्वोत्तम हित में है। साथ ही उन्होंने आगे बताया कि जेपीसी की अगली बैठक 2 अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
What's Your Reaction?






