सीसामऊ में स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिखाएंगे दम, रवि किशन और डिंपल यादव करेंगी रोड शो

अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में रोड शो करेंगी। वहीं, अभिनेता और सांसद रवि किशन भी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

Nov 18, 2024 - 10:51
 20
सीसामऊ में स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दिखाएंगे दम, रवि किशन और डिंपल यादव करेंगी रोड शो
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव प्रचार आज शाम पांच बजे से थम जाएगा। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सपा और भाजपा जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगे। अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव सीसामऊ सीट से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के पक्ष में रोड शो करेंगी। वहीं, अभिनेता और सांसद रवि किशन भी भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

सीसामऊ सीट पर अपनी ताकत दिखाने का आज आखिरी दिन है। आज शाम के बाद चुनाव प्रचार की सारी गतिविधियां थम जाएंगी, जिसके चलते पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के लिए सांसद और अभिनेता रवि किशन का रोड शो आयोजित किया है। उनके साथ भाजपा के तमाम बड़े नेता कानपुर की सीसामऊ सीट पर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से वोट की अपील करेंगे। वहीं, सपा ने पार्टी प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत के लिए अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी की सांसद डिंपल यादव को मैदान में उतारा है।

डिंपल यादव सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करती नजर आएंगी। दोनों पार्टियों के नेताओं ने अपने रोड शो के लिए रूट और रूपरेखा तैयार कर ली है। सपा और भाजपा के रोड शो में भारी संख्या में लोग नजर आएंगे। दोनों पार्टियों के बड़े नेताओं के कार्यक्रम को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए भी तैयारी कर ली है। 

दोनों पार्टियों के बड़े नेता दिखाएंगे ताकत

भाजपा का रोड शो कानपुर के बृजेंद्र स्वरूप पार्क से सुबह करीब 11.30 बजे शुरू होगा, जिसमें प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक और सांसद मौजूद रहेंगे। समाजवादी पार्टी का रोड शो सीसामऊ क्षेत्र के संगीत टॉकीज चौराहे से दोपहर एक बजे शुरू होगा। इस रोड शो में मछलीशहर विधायक रागिनी सोनकर, फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद, शिवपाल सिंह यादव और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील साजन समेत सपा के कई बड़े नेता शामिल बताए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow