सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या मामला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि कुछ आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
पंजाब में हाई-प्रोफाइल कार्तिक बग्गन हत्याकांड में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक आरोपी को लुधियाना और दो को नांदेड़ साहिब से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं।
बता दें कि कुछ दिन पहले लुधियाना में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन नामक युवक की कुछ अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी, इस मामले में अब पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी देते हुए एडीसीपी समीर वर्मा ने बताया कि कुछ आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
What's Your Reaction?