18 दिन बाद धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला, देशवासियों सहित PM मोदी ने किया स्वागत
शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी के बाद उनके माता-पिता सहित पूरे देशवासियों ने उनका धरती पर स्वागत किया है, इस दौरान उनके परिजनों की आंखे भी नम नजर आई।

18 दिन की अंतरिक्ष यात्रा के बाद आज धरती पर शुभांशु शुक्ला और उनके साथियों की सकुशल वापसी हो चुकी है। उनका स्पेस क्राफ्ट कैलिफोर्निया के समुद्र तट पर उतरा है।
शुभांशु शुक्ला की धरती पर वापसी के बाद उनके माता-पिता सहित पूरे देशवासियों ने उनका धरती पर स्वागत किया है, इस दौरान उनके परिजनों की आंखे भी नम नजर आई।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शुभांशु शुक्ला और उनके साथियों का धरती पर स्वागत किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूँ, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट रहे हैं। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन - गगनयान - की दिशा में एक और मील का पत्थर है।
What's Your Reaction?






