चंपाई सोरेन की सुरक्षा वापस लेने को लेकर CM हेमंत पर शिवराज ने साधा निशाना, कहा- घटियापन का सबूत दे रही सरकार...
शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार अपने घटियापन का सबूत दे रही है, साथ ही उन्होंने चंपई सोरेन को टाइगर बताते हुए कहा कि वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
![चंपाई सोरेन की सुरक्षा वापस लेने को लेकर CM हेमंत पर शिवराज ने साधा निशाना, कहा- घटियापन का सबूत दे रही सरकार...](https://mhone.in/uploads/images/202409/image_870x_66f66153db2fc.webp)
चंपई सोरेन की सुरक्षा में इस्तेमाल की गई गाड़ियों को वापस लेने पर शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि ऐसा करके सरकार अपने घटियापन का सबूत दे रही है, साथ ही उन्होंने चंपई सोरेन को टाइगर बताते हुए कहा कि वे ऐसी धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
"कम से कम चंपई सोरेन की जान से तो मत खेलो"
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा गाड़ी छीनना सरकार की घटिया मानसिकता को दर्शाता है लेकिन चंपई सोरेन भी टाइगर हैं, वे धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, यह सरकार लगातार अपने घटियापन का सबूत दे रही है, ऐसे आरोप लगा रही है जिनका जवाब देने की भी जरूरत नहीं है, लेकिन कम से कम चंपई सोरेन की जान से तो मत खेलो।
'पीएम ने योजनाओं के लिए जो पैसा भेजा, वह खा गए'
वहीं, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भ्रष्टाचार को लेकर राज्य सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि मनरेगा, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन का पैसा खा गए और पीएम ने 1000 करोड़ रुपये भेजे, ताकि लोगों को घरों में पीने का पानी मिल सके, लेकिन क्या किसी गांव को पीने का पानी मिला?
What's Your Reaction?
![like](https://mhone.in/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://mhone.in/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://mhone.in/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://mhone.in/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://mhone.in/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://mhone.in/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://mhone.in/assets/img/reactions/wow.png)