शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं शिखर धवन, सोफी शाइन के साथ दूसरी पारी की करेंगे शुरुआत
दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने अपने रिश्ते को शादी में बदलने का फैसला किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार ओपनर शिखर धवन एक बार फिर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। ‘गब्बर’ के नाम से मशहूर धवन अपनी गर्लफ्रेंड और आयरिश मॉडल सोफी शाइन से जल्द शादी करने वाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब उन्होंने अपने रिश्ते को शादी में बदलने का फैसला किया है।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, धवन और सोफी की शादी फरवरी 2026 में होगी। शादी से जुड़े भव्य कार्यक्रम फरवरी के तीसरे हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत की कई नामी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है। सूत्रों के मुताबिक, शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और शिखर धवन खुद इन इंतजामों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
नई शुरुआत को लेकर बेहद खुश हैं दोनों
“यह दोनों के लिए एक नई शुरुआत है और वे इसे लेकर काफी खुश हैं। शिखर खुद तैयारियों पर नजर रख रहे हैं ताकि इस खास मौके में कोई कमी न रहे।”
चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू हुई थीं चर्चाएं
शिखर धवन और सोफी शाइन के रिश्ते को लेकर अटकलें पिछले कई महीनों से चल रही थीं। पहली बार चर्चा तब तेज हुई जब ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान धवन को स्टैंड्स में सोफी के साथ देखा गया। उस वक्त उनके साथ मौजूद ‘मिस्ट्री वुमन’ को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे संकेत, पब्लिक अपीयरेंस और IPL 2024 के दौरान सोफी की मौजूदगी ने दोनों के रिश्ते पर लगभग मुहर लगा दी।
दोस्ती से प्यार तक का सफर
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिखर और सोफी की मुलाकात कुछ साल पहले दुबई में हुई थी। पहले दोनों अच्छे दोस्त बने और फिर यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों कई मौकों पर साथ नजर आए, हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को लंबे समय तक निजी ही रखा।
शिखर धवन की पहली शादी और तलाक
गौरतलब है कि शिखर धवन की यह दूसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने 2012 में ऑस्ट्रेलिया की आयशा मुखर्जी से शादी की थी। आयशा पेशे से किक बॉक्सर हैं और धवन से उम्र में 10 साल बड़ी हैं। दोनों का एक बेटा जोरावर धवन है। सितंबर 2021 में आयशा ने अलग होने की जानकारी दी थी और 2023 में दोनों का तलाक कानूनी रूप से मंजूर हुआ था।
कौन हैं सोफी शाइन?
रिपोर्ट्स के अनुसार, सोफी शाइन एक आयरिश प्रोडक्ट कंसल्टेंट और मॉडल हैं। उन्होंने लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। इससे पहले वे आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज में भी पढ़ चुकी हैं। फिलहाल सोफी अबू धाबी (UAE) स्थित नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं। हालांकि सोफी लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन उनकी ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जाती हैं।
फैंस को शादी का इंतजार
शिखर धवन की शादी की खबर सामने आते ही उनके फैंस और क्रिकेट जगत से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। अब सभी की निगाहें फरवरी में होने वाले उस भव्य सेलिब्रेशन पर टिकी हैं, जहां ‘गब्बर’ अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करेंगे।
What's Your Reaction?