पंजाब में लोगों के लिए फरिश्ता बनी मान सरकार की SSF, हर रोज बचाई जा रही लोगों की जान

देश में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में हजारों लोगों की मौत होती है। पंजाब में इन सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए मान सरकार ने कुछ ही समय पहले सड़क सुरक्षा फोर्स(SSF) का गठन किया था।

Sep 14, 2024 - 14:00
 20
पंजाब में लोगों के लिए फरिश्ता बनी मान सरकार की SSF, हर रोज बचाई जा रही लोगों की जान
Advertisement
Advertisement

देश में हर रोज सड़क दुर्घटनाओं में हजारों लोगों की मौत होती है। पंजाब में इन सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए मान सरकार ने कुछ ही समय पहले सड़क सुरक्षा फोर्स(SSF) का गठन किया था। और तभी से यह फोर्स राज्य में सड़क सुरक्षा और नागरिकों की सहायता के लिए पंजाब के अलग अलग जिलों में तैनात है। और पंजाब सरकार की ये रोड सेफ्टी फोर्स जनता के लिए फरिश्ता बन चुकी है। 

अब तक बचा चुके हैं करीब 1400 लोगों की जान

आपको बता दें, गठित होने के कुछ ही महीनों के अंदर इस SSF ने करीब 1300 से 1400 लोगों की जानें बचाई हैं। साथ ही, दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से लगभग 80-90 लाख रुपए की नकदी और गहनों को भी सुरक्षित उनके मालिकों तक पहुंचाया गया है। मान सरकार की सड़क सुरक्षा फोर्स को अत्याधुनिक वाहनों से लैस है, जिनमें मोबाइल नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डिंग सिस्टम, MNVR और एक खास ट्रैकिंग सिस्टम शामिल हैं। हर 30 किलोमीटर पर एक वाहन तैनात किया गया है, जिसमें तीन पुलिसकर्मी 24 घंटे मौजूद रहते हैं। इतना ही नहीं, हेल्पलाइन नंबर 112 पर किसी भी तरह के हादसे की सूचना मिलते ही, SSF जवान तुरंत मौके पर पहुंच जाते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow