SSP मनिंदर सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, फिरौती मांगने वालों से दुकानदार परेशान- SSP

अमृतसर के हलका जंडियाला में लूटपाट,चोरी और गुंडागर्दी के साथ-साथ अब फिरौती मांगने के मामले सामने आ रहे है।

Jun 10, 2025 - 16:07
 29
SSP मनिंदर सिंह ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, फिरौती मांगने वालों से दुकानदार परेशान- SSP

अमृतसर ग्रामीण एसएसपी मनिंदर सिंह ने ग्रामीण पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने अमृतसर पुलिस की तरफ से किए गए एनकाउंटर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अमृतसर के हलका जंडियाला में लूटपाट,चोरी और गुंडागर्दी के साथ-साथ अब फिरौती मांगने के मामले सामने आ रहे है।

जिससे परेशान होकर दुकानदार अब अपनी दुकाने बंद कर रहे है साथ ही उन्होंने बताया कि इसी पर अमृतसर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन दोषियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से तीन पिस्टल, 17 हजार ड्रग मनी और एक स्कूटी बरामद की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।