सिख तीर्थयात्रियों को वीजा न देने पर SGPC अध्यक्ष ने जताई आपत्ति
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान जाने वाले सिख तीर्थयात्रियों को वीजा न देने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर पाकिस्तान जाने वाले सिख तीर्थयात्रियों को वीजा न देने पर कड़ी आपत्ति जताई है। धामी ने शनिवार को बताया कि एसजीपीसी ने 2244 तीर्थयात्रियों के पासपोर्ट दिल्ली स्थित पाकिस्तान दूतावास को भेजे थे, जिनमें से 1481 को वीजा नहीं दिया गया।
SGPC अध्यक्ष ने इस पर अफसोस जताते हुए कहा कि शिरोमणि कमेटी को हमेशा कोटे के अनुसार वीजा मिलते थे, लेकिन इस बार इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने दोनों देशों की सरकारों से इस मामले में विशेष ध्यान देने की अपील की, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं से बचा जा सके और सिख समुदाय के धार्मिक कर्तव्यों को सही तरीके से निभाने में कोई रुकावट न हो।
What's Your Reaction?