राजघाट जाकर रूसी राष्ट्रपति Vladimir Putin ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
आज रूस के प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन है। रूस के प्रेसिडेंट आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे, जहां उनका सेरेमोनियल वेलकम किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली शिखर वार्ता से पहले राष्ट्रपति भवन में भव्य औपचारिक स्वागत प्राप्त हुआ। स्वागत समारोह के बाद पुतिन राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की और पुष्पांजलि चढ़ाई। इसके बाद उन्होंने विजिटर्स बुक में अपना हस्ताक्षर भी किए। इस कार्यक्रम का वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने साझा किया है।
गुरुवार को दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी में प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां उनका औपचारिक डिनर भी हुआ। दोनों नेताओं के बीच होने वाली शिखर वार्ता में मुख्य रूप से रक्षा सहयोग को और मजबूत करने, भारत-रूस व्यापार को बाहरी दबावों से सुरक्षित रखने और छोटे मॉड्यूलर न्यूक्लियर रिएक्टर (SMR) पर साझेदारी बढ़ाने जैसे मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। इस दौरे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खास नजरें बनी हुई हैं, क्योंकि यह वैश्विक राजनीतिक और आर्थिक समीकरणों पर असर डाल सकता है।
यूक्रेन संकट पर क्या बोले पीएम मोदी ?
What's Your Reaction?