रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के ऑफिस को बम से उड़ाने की मिली धमकी, रूसी भाषा में आया E-Mail
गौरतलब हो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भारत सरकार के केंद्रीय बैंक के रूप में वित्तीय प्रणाली के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और ऐसे धमकियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भारत के केंद्रीय बैंक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) को आज एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें बैंक के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। रिजर्व बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर ईमेल के जरिए यह धमकी शुक्रवार को भेजी गई है। यह धमकी भरा मेल रूसी भाषा में आया जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई।
पुलिस ने इस मामले पर केस फाइल करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस ने माता रमाबाई पुलिस स्टेशन पर फिर एक अनजाने व्यक्ति के नाम पर एफआईआर दर्ज की है। साथ ही मुबंई पुलिस के जोन-1 के डीसीपी ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट पर रूसी भाषा में एक धमकी भरा रिसीव हुआ है जिसमें बैंक को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
गौरतलब हो कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भारत सरकार के केंद्रीय बैंक के रूप में वित्तीय प्रणाली के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और ऐसे धमकियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
What's Your Reaction?