डोम समाज के प्रतिनिधियों ने CM नायब सिंह सैनी का किया अभिनंदन, CM ने समाज के लोगों के साथ मिलकर खाया खाना

मुख्यमंत्री ने डोम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर खाना खाया और कुशलक्षेम जाना।

Nov 6, 2024 - 16:24
 15
डोम समाज के प्रतिनिधियों ने CM नायब सिंह सैनी का किया अभिनंदन, CM ने समाज के लोगों के साथ मिलकर खाया खाना
Advertisement
Advertisement

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ :  मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का उनके निवास स्थान संत कबीर कुटीर पर प्रदेशभर से आए समस्त डोम समाज के प्रतिनिधियों ने अभिनंदन किया। मुख्यमंत्री ने डोम समाज के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर खाना खाया और कुशलक्षेम जाना।

‘सरकार हर गरीब और हर वर्ग के साथ खड़ी’

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार मजबूती के साथ प्रदेश के हर गरीब व्यक्ति और हर वर्ग के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही संत- महापुरुष विचार सम्मान एवं प्रचार प्रसार योजना के तहत समस्त डोम समाज का एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इतना ही नहीं, समस्त डोम समाज प्रदेश में जहां कहीं भी कोई जगह निश्चित कर देगा, वहां समाज के लिए एक धर्मशाला का  निर्माण करवाया जाएगा।

‘उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांके विपक्ष’

नायब सिंह सैनी ने जातिगत राजनीति करने के लिए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष के नेता दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। विपक्षी पार्टियों ने गरीबों को केवल वोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने गलत प्रचार किया कि संविधान खतरे में है, जबकि खतरे में संविधान नहीं विपक्ष का वजूद था। विपक्ष को जातिगत राजनीति से बचना चाहिए।

‘हर वर्ग के कल्याण का कार्य कर रही सरकार’

उन्होंने कहा कि आज 36 बिरादरी हमारे साथ है। हर वर्ग का भरोसा और विश्वास सरकार पर है। हमारी डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। नागरिकों के इसी सहयोग के साथ हमारा हरियाणा प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प में अहम योगदान देगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow