रवि किशन को जान से मारने की धमकी, सांसद के PA को फोन कर दी धमकी
शुक्रवार को सांसद के निजी सचिव को अजय यादव नाम के व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी थी, उसने खुद को भोजपुरी अभिनेता और छपरा से आरजेडी प्रत्याशी खेसारीलाल यादव का समर्थक बताया था
गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है, धमकी मिलने के बाद रवि किशन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि "मैं इन धमकियों से न डरूंगा, न ही झुकूंगा। चाहे मुझे कोई भी कीमत चुकानी पड़े, मैं अपने रास्ते पर अडिग हूं और रहूंगा।
दरअसल, शुक्रवार को सांसद के निजी सचिव को अजय यादव नाम के व्यक्ति ने फोन कर धमकी दी थी, उसने खुद को भोजपुरी अभिनेता और छपरा से आरजेडी प्रत्याशी खेसारीलाल यादव का समर्थक बताया था और कहा कि रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, आओ बिहार, गोली मार दूंगा, निजी सचिव के साथ धमकी देने वाले का ऑडियो भी सामने आया है।
What's Your Reaction?