हिमाचल में बारिश से हाहाकार, कुल्लू और धर्मशाला में मची भारी तबाही
उधर, जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और बारिश के साथ मलबा आने से हिमकोटि के रास्ते वैष्णो देवी यात्रा बाधित हो गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने गुजरात, केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।

दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में कहर बरपा रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश हो रही है। वहीं, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अभी भी मानसून का इंतजार है। इस बीच, हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के खनियारा और कुल्लू के सैंज में पांच जगहों पर बादल फटने की घटना के एक दिन बाद राहत और बचाव अभियान जारी रहा। इस दौरान खनियारा के मनुनी खड्ड से दो और शव बरामद किए गए, जबकि लापता चार लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
उधर, जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और बारिश के साथ मलबा आने से हिमकोटि के रास्ते वैष्णो देवी यात्रा बाधित हो गई है। इस बीच, मौसम विभाग ने गुजरात, केरल और महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल में बाढ़ में फंसे 500 पर्यटकों और 81 ट्रेकर्स को बचाया गया, 4 की मौत
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला के खनियारा और कुल्लू के सैंज में पांच जगहों पर बादल फटने की घटना के एक दिन बाद राहत और बचाव अभियान जारी रहा। इस दौरान खनियारा के मनूनी खड्ड से दो और शव बरामद हुए, जबकि लापता चार लोगों का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
वहीं, सैंज में फंसे 500 पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि कुल्लू के बकरथाच और हामटा-छत्तू ट्रैक से 81 ट्रैकर्स को बचाया गया है। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने के एक दिन बाद दो और शव बरामद होने से मृतकों की संख्या चार हो गई है। मृतकों में एक चंबा, एक जम्मू-कश्मीर और दो उत्तर प्रदेश के हैं। लापता मजदूरों में तीन नूरपुर और एक चंबा के सलूणी का बताया जा रहा है।
उधर, कुल्लू जिले के सैंज के जिवानाला में बादल फटने के बाद लापता हुए नंद लाल (72), उनकी बेटी मूर्ति देवी (15) और नंद लाल की बहन (67) यान दासी का दूसरे दिन भी पता नहीं चल पाया। खनियारा के मनूनी खड्ड में स्थित एक निजी जल विद्युत परियोजना में काम करने वाले नौ लोग लापता हो गए थे।
इनमें से दो लोगों के शव बुधवार को ही बरामद हो गए थे, जबकि दो के शव गुरुवार को बरामद हुए। मृतकों की पहचान चैन सिंह (20) तहसील भल्ला जिला डोडा, जम्मू-कश्मीर, आदित्य ठाकुर (35) जिला चंबा हिमाचल और प्रदीप वर्मा (35) निवासी सोहनपुर देवरिया उत्तर प्रदेश और चंदन निवासी सोहनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
What's Your Reaction?






