देशभर में बारिश के हालात बेहाल, महाराष्ट्र में पानी ही पानी, हिमाचल में मचाई तबाही
सबसे ज्यादा बुरा हाल हिमाचल प्रदेश का है, बीते 6 दिन में तेज बारिश के चलते यहां पर 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोगों के लापता होने की खबर है।

देशभर में मानसून जमकर बरस रहा है, मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 15% ज्यादा बारिश हो चुकी है। भारी बारिश के बाद बाढ़, लैंडस्लाइड और बादल फटने जैसी घटनाओं ने लोगों की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।
हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र समेत आधे भारत पर आसमानी आफत से जूझ रहे हैं। सबसे ज्यादा बुरा हाल हिमाचल प्रदेश का है, बीते 6 दिन में तेज बारिश के चलते यहां पर 14 लोगों की मौत हो गई है जबकि 28 लोगों के लापता होने की खबर है। तो वहीं लैंडस्लाइड और बादल फटने की घटनाओं ने लोगों को और डरा रखा है।
उत्तराखंड में भी पहाड़ों पर लैंडस्लाइड की वजह से काफी रास्तों में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, चमोली जिले के मुख गांव में भी बादल फटा है हालांकि किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। वहीं देहरादून को भी बारिश के पानी ने अपने आगोश में ले लिया है।
राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश जारी है, झुंझुनूं में बाघोली नदी के तेज बहाव से NH-52 को जोड़ने वाली सड़क धंस गई। तो वहीं प्रयागराज में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से राम घाट डूब गया है।
What's Your Reaction?






