हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी में येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा 4 अगस्त को लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर राज्य के सभी 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है वहीं, मौजूदा वक्त में भारी बारिश और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने 6 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, मौसम विभाग 1 से 3 अगस्त तक शिमला, सोलन, सिरमौर, हमीरपुर समेत अन्य जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा 4 अगस्त को लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर राज्य के सभी 10 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है वहीं, मौजूदा वक्त में भारी बारिश और भूस्खलन से हिमाचल प्रदेश में जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
भूस्खलन, बाढ़ और सड़कें धंसने की घटनाओं के बीच अब तक 170 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 36 लोग अब भी लापता हैं, बारिश की वजह से एक बार फिर चंडीगढ़-मनाली हाईवे बंद कर दिया गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक प्रदेश में लगभग 1600 करोड़ रुपये की संपत्ति बारिश और इससे उत्पन्न प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट हो चुकी है।
What's Your Reaction?