राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया : राजस्थान के मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में अपने भाषण के दौरान हिंदुओं का अपमान किया। लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल ने सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘खुद को हिंदू कहने वाले हर समय हिंसा और नफरत फैलाने’ में लगे हैं।

Jul 2, 2024 - 15:22
 18
राहुल गांधी ने हिंदुओं का अपमान किया : राजस्थान के मुख्यमंत्री

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सदन में अपने भाषण के दौरान हिंदुओं का अपमान किया।

लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में अपने पहले भाषण में राहुल ने सोमवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा था कि ‘खुद को हिंदू कहने वाले हर समय हिंसा और नफरत फैलाने’ में लगे हैं।

मुख्यमंत्री शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संसद में कल राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक, असत्यवादी और नफरतवादी की संज्ञा दी है। वह न केवल झूठ बोल रहे हैं बल्कि 125 करोड़ हिंदुओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं। कल संसद में उनकी भाषा आपने देखी होगी कि किस तरह उन्होंने बार-बार हिंदुओं का अपमान करने वाली बातें कही।’’

यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष के रूप में पहला भाषण ही झूठ, निराशा और तथ्यहीन बातों को लेकर था। लोकसभा में राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर चर्चा होनी थी जिस पर राहुल गांधी एक शब्द भी नहीं बोले। उन्होंने सदन में केवल झूठ बोला।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी ने अपने भाषण में न केवल हिंदुओं का घोर अपमान किया बल्कि हिंदू समाज को हिंसक, नफरती और झूठा बताया।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘तुष्टीकरण की नीति अपनाकर वोटों का ध्रुवीकरण करना, कांग्रेस की आदत रही है और वे एक दूसरे में वैमनस्यता फैलाने का काम करते हैं। कांग्रेस नेता सदैव हिंदू समाज के खिलाफ बोलते रहे हैं। वर्ष 2013 में तत्कालीन गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हिंदुओं को आतंकवादी बताया था और बाद में उनको माफी भी मांगनी पड़ी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुओं को हिंसक और अवसरवादी बताना, संसद की बहस के दौरान ईश्वर के चित्रों को सामने रखना और इस पर राजनीति करना, नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं राहुल गांधी को कहना चाहता हूं कि आपको विचार करना पड़ेगा, सोचना पड़ेगा और पढ़ना पड़ेगा कि हिंदू कौन हैं...वसुधैव कुटुंबकम की भावना रखने वाला... सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया की कामना करने वाला, हिंदू है। ...धर्म की जय हो अधर्म का नाश हो, प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, इस मंत्र को जीने वाला हिंदू है। प्राणी मात्र में हिंदू का वास देखने वाला हिंदू है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हिंदू की परिभाषा बहुत बड़ी है। हिंदू की परिभाषा राहुल जी आप नहीं सीख सकते क्योंकि आपके अंदर वो संस्कार नहीं हैं। राहुल जी आपने तो अभी पांच-सात साल से देखनी (भगवान शिव का तस्वीर) शुरू की है हिंदू घर में व्यक्ति जन्म से मृत्यु तक इसे अपने सीने में रखता है।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है कि हिंदू क्या है? राहुल गांधी ने तो अपनी शपथ में भी ईश्वर का नाम नहीं लिया। अपनी ओच्छी राजनीति और एक वर्ग विशेष को खुश करने के लिए हिंदुओं को गाली देना राहुल गांधी की आदत बन चुकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस का चरित्र ही हिंदू विरोधी बन चुका है।’’

शर्मा ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में अयोध्या और किसानों के मुद्दे पर भी झूठ बोला।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow