पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने अभद्र भाषा मामले में मांगी माफी, हाथ जोड़कर सिख संगठनों से माफी मांगते हुए भावुक हुए गुरदास मान
दो बार विवादों में घिर चुके पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर माफी मांगी है... एक बार विदेश दौरे के दौरान मान ने शो में विरोध कर रहे कुछ युवाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था..
दो बार विवादों में घिर चुके पंजाबी सिंगर गुरदास मान ने सोशल मीडिया पर हाथ जोड़कर माफी मांगी है. एक बार विदेश दौरे के दौरान मान ने शो में विरोध कर रहे कुछ युवाओं के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था.
इससे पहले पंजाबी मातृभाषा को लेकर गुरदास मान ने विवादित बयान दिया था. उधर नकोदर के डेरा बाबा मुराद शाह मेले में मंच पर अपने विवाद से लोगों को निराश किया था. बाबा मुराद शाह के मेले में दिए गए बयान के बाद नकोदर पुलिस स्टेशन और जालंधर एसएसपी दफ्तर में लोगों ने एसएसपी कार्यालय के सामने 3 दिनों तक धरना दिया.
मुकदमा दर्ज न होने पर संगठनों ने हाईवे जाम कर दिया..सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर वीडियों जारी करते हुए गुरदास मान ने कहा, 'मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, अगर ऐसा हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं. गुरुओं से कोई तुलना नहीं कर सकता.
What's Your Reaction?