पंजाब सरकार का ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ अभियान, नशा तस्करों के घरों पर चला बुलडोजर
आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं दूसरी ओर सिविल प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।

पंजाब सरकार का ‘युद्ध-नशे के विरुद्ध’ अभियान लगातार जारी है। इस मुहीम के तहत मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और पंजाब डीजीपी गौरव यादव के दिशा निर्देशों पर नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बठिंडा पुलिस ने नशा तस्करों के दो घरों पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की।
बठिंडा एसपी नरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, वहीं दूसरी ओर सिविल प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
उन्होंने आगे कहा कि आरोपियों को पहले भी मकान खाली करने के लिए लगातार नोटिस दिए थे लेकिन मौके पर मकान खाली नहीं किया था।
What's Your Reaction?






