पंजाब सरकार ने लगाई पटियाला-धर्मकोट के कई वार्डों में चुनाव पर रोक, 4 पुलिसकर्मियों पर FIR
हाई कोर्ट में पटियाला चुनाव को लेकर अवमानना याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कोर्ट को बताया गया कि चुनाव के लिए नामांकन भरने से प्रत्याशी को रोक दिया गया और कागज फाड़ दिए गए।
पंजाब के पटियाला और मोगा के धर्मकोट के करीब 15 वार्डो में चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। दरअसल पटियाला और मोगा के धर्मकोट में नामांकन प्रक्रिया के दौरान हुई गड़बड़ियों के मामले में पंजाब सरकार ने पटियाला के 7 और धर्मकोट के 8 वार्ड में चुनाव टालने का निर्णय लिया है। सरकार के इस फैसले के बाद यहां बाद में चुनाव होंगे और चुनाव का नया शेड्यूल जारी किया जाएगा।
वहीं इस मामले में हाई कोर्ट के आदेश के बाद चार पुलिसकर्मियों पर एफआईआर भी दर्ज की गई है। हाई कोर्ट में पटियाला चुनाव को लेकर अवमानना याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कोर्ट को बताया गया कि चुनाव के लिए नामांकन भरने से प्रत्याशी को रोक दिया गया और कागज फाड़ दिए गए।
बता दें कि पटियाला के वार्ड संख्या 1, 32, 33, 36,41 48 और 50 तो वहीं धर्मकोट के वार्ड संख्या 1, 2, 3, 4 ,9 , 10, 11 और 13 का चुनाव टाल दिया गया है।
What's Your Reaction?