कल आएंगे पंजाब उपचुनाव के नतीजे, करीब 3 हजार सुरक्षा कर्मियों को किया गया तैनात
चार विधानसभा सीटों पर कुल 63.91 फीसदी मतदान हुआ था, सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 प्रतिशत तो वहीं सबसे कम 53.43 फीसदी मतदान चब्बेवाल में हुआ था।
पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए हुए मतदान के लिए 23 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। इस दौरान निर्वाचन आयोग की तरफ से मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं साथ ही सारी प्रक्रिया पर निर्वाचन आयोग की तरफ से नजर रखी जाएगी।
मतगणना के दौरान सुरक्षा के मद्देनजर करीब तीन हजार के सुरक्षा कर्मी भी तैनात किए जाएंगे।
बता दें कि, 20 नवंबर को चार विधानसभा सीटों पर कुल 63.91 फीसदी मतदान हुआ था, सबसे अधिक मतदान गिद्दड़बाहा में 81.90 प्रतिशत तो वहीं सबसे कम 53.43 फीसदी मतदान चब्बेवाल में हुआ था।
बात बाकी की दो सीटों की करें तो डेरा बाबा नानक में 64.01 फीसदी और बरनाला 56.34 फीसदी मतदान हुआ था।
What's Your Reaction?