पंजाब पुलिस ने 9800 लाइसेंस किए सस्पेंड, हथियार दिखाने और धमकाने वाले लोगों के खिलाफ की कार्रवाई 

पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना या धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9800 लाइसेंस सस्पेंड किए हैं।

Sep 11, 2024 - 10:36
 17
पंजाब पुलिस ने 9800 लाइसेंस किए सस्पेंड, हथियार दिखाने और धमकाने वाले लोगों के खिलाफ की कार्रवाई 

पंजाब पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो पोस्ट करना या धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 9800 लाइसेंस सस्पेंड किए हैं। पंजाब डीजीपी गौरव यादव के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।

2300 लोगों की सुरक्षा ली वापस 

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि अब भड़काऊ भाषण देने पर या हथियार दिखाकर धमकाने के मामलों में बिल्कुल भी ढील नहीं बरती जाएगी। ऐसे मामले संज्ञान में आते ही सबसे पहले दोषियों के आर्म्स लाइसेंस सस्पेंड किए जाएंगे। इसके साथ ही पुलिस ने अब तक 2300 लोगों से पुलिस सुरक्षा वापस ली है।

प्रदेश में 21 से 40 साल के उम्र के बीच जिन लोगों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है, इस पर सिक्योरिटी रिव्यू किया जा रहा है। जिन 2300 लोगों से सुरक्षा वापस ली गई है, उनमें प्रदेश के कई कारोबारी, राजनीतिक दलों के जिला स्तर के प्रधान, उद्योगपति और व्यापारी आदि शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow