Punjab : कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट सख्त, अदालत की निगरानी में होगी जांच

मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या मामले पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए राज्य पुलिस से जवाब तलब किया है।

Dec 24, 2025 - 18:33
Dec 24, 2025 - 18:33
 14
Punjab : कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट सख्त, अदालत की निगरानी में होगी जांच

मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की हत्या मामले पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए राज्य पुलिस से जवाब तलब किया है। अदालत ने पूछा है कि जिस कबड्डी मैच के दौरान यह हत्या हुई, क्या मैच के लिए प्रशासनिक अनुमति ली गई थी या नहीं? साथ ही, कोर्ट ने यह भी जानना चाहा कि आयोजन स्थल के बाहर कितने पुलिसकर्मी तैनात थे ?

कबड्डी मैच के दौरान चली गोली

यह घटना 15 दिसंबर को मोहाली के सोहाना इलाके में आयोजित कबड्डी कप के दौरान हुई थी। मैच के बीच में दो युवक सेल्फी लेने के बहाने राणा बलाचौरिया के पास पहुंचे। इसी दौरान एक युवक ने उनके चेहरे पर शॉल मारी और फिर पास से सिर में गोली दाग दी। राणा बलाचौरिया गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़े। उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी

इस सनसनीखेज हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर ली। गैंग ने दावा किया कि राणा बलाचौरिया विरोधी गुट को मजबूत कर रहा था, इसलिए उसे निशाना बनाया गया। हालांकि, मृतक के पिता ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया। उन्होंने कहा कि उनके बेटे का किसी गैंग या आपराधिक गिरोह से कोई संबंध नहीं था। पिता का कहना है कि कुछ लोग उनके बेटे का नाम लेकर अपनी प्रसिद्धि बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं।

हाईकोर्ट की निगरानी में होगी जांच

हाईकोर्ट ने इस मामले को गंभीर मानते हुए राज्य पुलिस की सुरक्षा व्यवस्थाओं और खेल आयोजनों में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर भी सवाल उठाए हैं। अदालत ने निर्देश दिया है कि 15 जनवरी तक घटना की विस्तृत रिपोर्ट, सुरक्षा प्रबंधों का ब्यौरा और जांच की वर्तमान स्थिति अदालत में पेश किए जाएं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।