Punjab : मोगा पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, CASO ऑपरेशन के तहत एक को किया गया गिरफ्तार

पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें मोगा पुलिस ने चलाए जा रहे CASO ऑपरेशन के दौरान 1.25 किलो हेरोइन, तीन विदेशी पिस्टल, एक मैगजीन और 31 कारतूस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Dec 28, 2025 - 17:36
Dec 28, 2025 - 17:37
 9
Punjab : मोगा पुलिस की नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, CASO ऑपरेशन के तहत एक को किया गया गिरफ्तार
Punjab CASO operation

मोगा जिले में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना कोट ईसे खां के प्रभारी एसआई जनक राज अपनी पुलिस टीम के साथ CASO (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) के तहत गांव मस्तेवाला से दौलेवाला की ओर गश्त पर थे।

दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर दौलेवाला गांव की तरफ से आ रही एक संदिग्ध कार को पुलिस ने शक के आधार पर रुकवाया और तलाशी ली। कार चालक ने अपना नाम जंड सिंह पुत्र बाज सिंह, निवासी दौलेवाला बताया।

आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशा और अवैध हथियार बरामद किए। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कब्जे से 1 किलो 25 ग्राम हेरोइन, 30 बोर के 3 पिस्टल मैगजीन सहित, एक बड़ा खाली मैगजीन, 31 जिंदा कारतूस (.30 बोर), सियाज कार (सफेद रंग) नंबर UP-16-CK-4336, और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। 

नशा विरोधी मुहिम को बड़ी सफलता

यह कार्रवाई डीआईजी फरीदकोट रेंज नीलांबरी जगदले विजे, आईपीएस और एसएसपी मोगा अजय गांधी, आईपीएस के नेतृत्व में चल रही नशा विरोधी मुहिम के तहत की गई। एसपी (इन्वेस्टिगेशन) मोगा बाल कृष्ण सिंगला, पीपीएस की निगरानी और डीएसपी धर्मकोट जसविंदर सिंह, पीपीएस की अगुवाई में थाना कोट ईसे खां की पुलिस टीम ने CASO ऑपरेशन के दौरान इस नशा तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने के लिए पूछताछ की जा रही है और नशे के कारोबार पर पूरी तरह लगाम लगाने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें : 'जब कोई काल का ध्यान नहीं रखता…’ पुलिस मंथन में बोले CM योगी

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow