Punjab : बिक्रम सिंह मजीठिया केस में प्रमुख रह चुके SSP लखबीर सिंह पर बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार मामले में हुए सस्पेंड

पंजाब के अमृतसर में तैनात विजिलेंस SSP लखबीर सिंह को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई एक सीनियर IAS अधिकारी और कंस्ट्रक्शन कंपनी की शिकायत के बाद की गई है।

Dec 27, 2025 - 15:41
Dec 27, 2025 - 15:44
 9
Punjab : बिक्रम सिंह मजीठिया केस में प्रमुख रह चुके SSP लखबीर सिंह पर बड़ा एक्शन, भ्रष्टाचार मामले में हुए सस्पेंड

पंजाब के अमृतसर में तैनात विजिलेंस SSP लखबीर सिंह को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक यह कार्रवाई एक सीनियर IAS अधिकारी और कंस्ट्रक्शन कंपनी की शिकायत के बाद की गई है। मामला 55 करोड़ रुपए के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें काम में अनियमितताओं और जांच प्रक्रिया पर सवाल उठे थे। हालांकि अब तक सरकार की ओर से औपचारिक आदेश जारी नहीं किए गए हैं। लखबीर सिंह को इसी साल अप्रैल 2025 में अमृतसर का विजिलेंस SSP बनाया गया था। वे 25 जून 2025 को अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी करने वाली विजिलेंस टीम के प्रमुख भी रह चुके हैं। महज कुछ महीने के भीतर ही उन्हें भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते सस्पेंड किया गया है।

मुझे आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं - लखबीर सिंह

विजिलेंस SSP लखबीर सिंह ने कहा कि उन्हें इस कार्रवाई की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा सरकार की तरफ से मुझे सस्पेंशन का कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। मुझे इस बारे में केवल मीडिया रिपोर्ट्स और इंटरनेट के जरिए पता चला।

55 करोड़ के डेवलपमेंट टेंडर पर उठे सवाल

यह मामला अमृतसर के रणजीत एवेन्यू इलाके में हुए ₹55 करोड़ के विकास कार्य से जुड़ा बताया जा रहा है। आरोप है कि इस प्रोजेक्ट की राशि से कोई ठोस विकास कार्य नहीं हुआ, बल्कि करोड़ों रुपए की हेराफेरी की गई। बताया जा रहा है कि रकम को कई लोगों में बांटा गया। इस मामले में सरकार को शिकायत भेजी गई थी और एक समाजसेवी के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई है।

ठेके और समाजसेवी की भूमिका संदिग्ध

सूत्रों के मुताबिक, प्रोजेक्ट में सीवरेज और स्ट्रीट लाइट से जुड़े कार्यों के लिए चहेते ठेकेदारों को फायदा पहुंचाया गया। कुछ समाजसेवी संगठनों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है। एक NGO ने DGP को इस मामले की शिकायत भेजी थी। पिछले एक हफ्ते से यह मुद्दा अमृतसर में चर्चा का विषय बना हुआ है, लेकिन AAP सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।