Punjab : जालंधर का युवक गलती से पहुंचा पाकिस्तान, पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लेकर जारी किया फोटो
पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट इलाके का रहने वाला एक युवक अचानक पाकिस्तान पहुंच गया।
पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट इलाके का रहने वाला एक युवक अचानक पाकिस्तान पहुंच गया। यह मामला तब सामने आया जब पाकिस्तानी रेंजर्स ने उसे अपनी सीमा में पकड़ा और उसकी हथकड़ी लगी तस्वीर जारी कर दी। युवक पिछले कई दिनों से लापता था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता ने शाहकोट पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। फिलहाल पाकिस्तान में उससे पूछताछ जारी है।
कपूरथला जेल से जमानत पर बाहर आया था युवक
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक का नाम शरणदीप सिंह है, जो हाल ही में कपूरथला जेल से जमानत पर बाहर आया था। उस पर झगड़े के एक मामले में FIR दर्ज थी। पिता सतनाम सिंह ने केंद्र सरकार से बेटे को सुरक्षित भारत वापस लाने की अपील की है।
जांच में जुटी पाकिस्तानी एजेंसियां
पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस यह पता लगाने में जुटी हैं कि युवक ने सीमा क्यों और कैसे पार की। फिलहाल उससे जासूसी और तस्करी दोनों पहलुओं पर पूछताछ की जा रही है।
शाहकोट के DSP ने की पुष्टि
इस मामले में शाहकोट के DSP सुखपाल सिंह ने बताया कि शरणदीप सिंह पाकिस्तान में है और उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि हो चुकी है। उन्होंने कहा कि युवक की गुमशुदगी की शिकायत पहले से दर्ज थी और अब जानकारी मिली है कि उसे पाक रेंजर्स ने पकड़ा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।
What's Your Reaction?