Punjab : पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की अदालत में हुई सुनवाई, भ्रष्टाचार मामले में हुई थी गिरफ्तारी
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की अदालत में सुनवाई हुई।
भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार पंजाब पुलिस के पूर्व DIG हरचरण सिंह भुल्लर की अदालत में सुनवाई हुई। अदालत ने भुल्लर को चार्जशीट की कॉपी सौंप दी और अगली सुनवाई की तारीख 18 जनवरी 2026 तय की है।
CBI ने कॉल डिटेल और लोकेशन देने से किया इंकार
पिछली सुनवाई में भुल्लर के वकील ने अदालत में एक अर्जी दायर कर CBI के जांच अधिकारियों इंस्पेक्टर सोनल मिश्रा और DSP कुलदीप सिंह की मोबाइल टावर लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड को संरक्षित करने की मांग की थी। इस पर CBI ने अदालत में अपना जवाब दाखिल किया और इस मांग का कड़ा विरोध किया।
CBI ने कही ये बात
CBI के अनुसार “अधिकारियों की कॉल डिटेल और लोकेशन डेटा को सार्वजनिक करना जांच अधिकारियों की गोपनीयता और सुरक्षा का उल्लंघन होगा। यह मांग न अनुचित है बल्कि जांच प्रक्रिया में दखल देने के समान है।”
16 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी
CBI ने 16 अक्टूबर 2025 को हरचरण सिंह भुल्लर और उनके सहयोगी बिचौलिये कृष्णु शारदा को गिरफ्तार किया था। दोनों पर आरोप है कि उन्होंने मंडी गोबिंदगढ़ के एक व्यापारी से आठ लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।
छापेमारी में बरामद हुआ करोड़ों का सामान
गिरफ्तारी के बाद CBI ने भुल्लर के सेक्टर-40 स्थित घर पर छापा मारा था। जहां छापेमारी के दौरान एजेंसी को बरामद हुए ₹7.5 करोड़ नकद, 2.5 किलो सोना, लग्जरी घड़ियां और कई प्रॉपर्टी के दस्तावेज सभी बरामद दस्तावेज और वस्तुएं सीबीआई ने जब्त कर ली थीं।
What's Your Reaction?