Punjab : CM मान 2 दिन के दौरे पर पहुंचे साउथ कोरिया, निवेश के लिए कई कंपनियों को दिया न्योता
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी को 30 करोड़ रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की है। यह रकम स्टूडेंट्स को पढ़ाई में आने वाली मुश्किलों को दूर करने और यूनिवर्सिटी की एकेडमिक एक्टिविटीज़ को सुचारू रूप से चलाने में मदद करेगी।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपने मिशन इन्वेस्टमेंट को आगे बढ़ाते हुए आज साउथ कोरिया पहुंचे, जहां सियोल में भारत के राजदूत गौ रंगलाल दास के साथ उनकी मुलाकात हुई। दो दिन के इस कार्यक्रम में दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। खास तौर पर पंजाब और साउथ कोरिया के बीच व्यापारिक सहयोग बढ़ाने तथा निवेश को आकर्षित करने पर जोर दिया गया।
10 दिन के विदेशी दौरे पर सीएम मान
मुख्यमंत्री भगवंत मान इन दिनों 10 दिवसीय विदेश यात्रा पर हैं। उनके साथ उद्योगपति संजीव गुप्ता, पंजाब के मुख्य सचिव KAP सिन्हा और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी इस दौरे में शामिल हैं। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पंजाब में निवेश के नए रास्ते खोलना है।
राज्य सरकार अगले साल मार्च में प्रोग्रेसिव पंजाब बिजनेस समिट आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए विभिन्न कंपनियों से संपर्क किया जा रहा है। कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने पंजाब में रुचि दिखाई है, जबकि टाटा स्टील जैसी बड़ी कंपनियां पहले ही राज्य में निवेश कर चुकी हैं।
जापान में करोड़ों का निवेश आकर्षित
जापान यात्रा के चौथे दिन आयोजित एक भव्य रोड शो में कई जापानी कंपनियों ने भाग लिया और पंजाब में निवेश करने को लेकर उत्साह जताया। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य युवाओं के लिए नए अवसर पैदा करना और निवेशकों को एक भरोसेमंद, स्थिर और पारदर्शी वातावरण उपलब्ध कराना है।
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि इन्वेस्ट पंजाब के माध्यम से 1.4 लाख करोड़ रुपए से अधिक का ग्राउंडेड निवेश पहले ही सुनिश्चित किया जा चुका है। सीएम मान ने दोहराया कि उनका लक्ष्य स्पष्ट है-ऐसी नीतियां और प्रशासनिक प्रणाली प्रदान करना जो निवेशकों का समय, विश्वास और निवेश-तीनों का सम्मान करे, ताकि पंजाब को वैश्विक उद्योगों की पहली पसंद बनाया जा सके।
यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह को जान...
What's Your Reaction?